इस पौधे को लगाने से लक्ष्मी घर में एवं व्यबसाय में चिर – स्थाई बनी रहेगी ,और सुख ,शांति, समृद्धि कभी कम नहीं होगी ।सपने देखना बुरे बात नहीं है , किन्तु उनको हक़ीक़त में बदलना ही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है, सपने सत्य करने में हमारे वातावरण और हमारे आस पास की पॉजिटिव ऊर्जा जरुरी है .लक्ष्मी कमल का पौधा पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करता है, जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है ।